Serial Killer Based Web Series in Hindi: सीरियल किलर पर बेस्ड 5 हिंदी वेब सीरीज, क्लाइमेक्स होश उड़ा देगी

Serial Killer Based Web Series in Hindi: आज हम आपको 5 ऐसी हिंदी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीरियल किलर पर बेस्ड हैं। इन वेब सीरीज के सस्पेंस, ट्विस्ट और क्लाइमेक्स ने हर किसी के होश उड़ा दिए।

Top 5 Serial Killer Based Web Series in Hindi

Top 5 Serial Killer Based Web Series in Hindi - Asur
Top 5 Serial Killer Based Web Series in Hindi – Asur

अगर आपको सीरियल किलर पर आधारित वेब सीरीज देखना पसंद हैं, तो आगे आर्टिकल में (Top 5 Serial Killer Based Web Series in Hindi) दिए गए ये 5 वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।

असुर

Asur
Asur

Asur वेब सीरीज एक सस्पेंस थ्रिलर के साथ धर्म और माइथोॉलजी पर आधारित सीरीज हैं। यह सीरीज में एक ऐसे सीरियल किलर के बारें में दिखाती है, जो लोगों की हत्या का लॉजिक धर्म और पौराणिक कथाओं में खोजता है और उसी हिसाब से घटना को अंजाम देता है।

असुर सीजन 1 का ट्रेलर

असुर में अरशद वारसी, बरुन सोबती, विशेष बंसल, रिद्धी डोगरा और अनुप्रिया गोयनका जैसे एक्टर मुख्य भूमिका में हैं।

असुर सीजन 2 का ट्रेलर

असुर वेब सीरीज की कहानी शुरू से लेकर अंत तक आपको बांधे रखती है और इसका क्लाइमेक्स देखकर आपको यकीन नहीं होगा जो आपके होश उड़ा देगी। ‘असुर’ का पहला सीजन साल 2020 में और दूसरा सीजन 2023 में जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ था।

इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ़ अ सीरियल किलर

Indian Predator: The Diary of a Serial Killer
Indian Predator: The Diary of a Serial Killer

‘Indian Predator: The Diary of a Serial Killer’ एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इसमें मात्र तीन ही एपिसोड है।

इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ़ अ सीरियल किलर का ट्रेलर

इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ़ अ सीरियल किलर एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जिसने 14 लोगों की भयानक हत्याओं को अंजाम देकर सभी को चौंका कर रख दिया।

दुरंगा

Duranga
Duranga

Duranga एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है जो सीरियल किलर पर बेस्ड शो देखने वालों को निश्चित ही पसंद आएगी। यह वेब सीरीज 2022 में ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई थी। दुरंगा एक कोरियन ड्रामा ‘फ्लावर ऑफ इविल’ का हिंदी रीमेक है। दुरंगा का दूसरा सीजन भी अक्टूबर 2023 में जी5 पर स्ट्रीम हो चुका है।

दुरंगा का ट्रेलर

दुरंगा वेब सीरीज में गुलशन देवैया, दृष्टि धामी, राजेश खट्टर और बरखा बिष्ट जैसे एक्टर्स हैं। इसमें गुलशन देवैया एक साइको किलर की भूमिका में है, जो सबके सामने एक अच्छे पति और पिता है। Serial Killer Based Web Series in Hindi की सूची में इस वेब सीरीज का क्लाइमेक्स आपकी उम्मीदों से एक दम परे होगा और आपको चौंका कर रख देगा।

अभय

Abhay Web Series
Abhay Web Series

Abhay एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं जिसे आप Zee5 पर देख सकते हैं। अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं (पहला 2019 में, दूसरा 2020 में और तीसरा 2022 में) और तीनों सीजन को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

अभय वेब सीरीज ट्रेलर

अभय वेब सीरीज में कुणाल खेमू, संदीपा धर, एल्नाज़ नोरौज़ी, राम कपूर, चंकी पांडे, बिदिता बेग, आशा नेगी जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एसपी अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी टीम के साथ मिलकर किडनैपिंग और मर्डर जैसे कई मामले सुलझाते है।

रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस

Rudra: The Edge of Darkness
Rudra: The Edge of Darkness

‘Rudra: The Edge of Darkness’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर‘ की रीमेक है जिसे साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।

रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर

रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ओटीटी पर अपना डिजिटल डेब्यू किया। इनके अलावा इस वेब सीरीज में राश‍ि खन्‍ना,अतुल कुलकर्णी, ईशा देओल, आशीष विद्यार्थी जैसे स्टार्स नजर आते हैं।

March Month OTT Release 7 Best Films & Web Series in Hindi

  1. सनफ्लावर सीजन 2 (Sunflower Season 2)
  2. मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)
  3. महारानी सीजन 3 (Maharani Season 3)
  4. मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)
  5. शोटाइम (Showtime)
  6. मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)
  7. ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)

आपको subahtak.com द्वारा “Top 5 Serial Killer Based Web Series in Hindi” पर लिखी यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताये।

यह भी पढ़ें : March Month OTT Release in Hindi: मार्च महीने में ओटीटी पर एक-दो नहीं, 7 दिलचस्प फिल्में व वेब सीरीज देंगी दस्तक

Leave a comment