March Month OTT Release in Hindi: मार्च के महीने में एक या दो नहीं बल्कि 7 फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज़ होंगी।
ओटीटी के शौकीनों के लिए के लिए मार्च का महीना काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, मार्च महीने में ओटीटी पर एक-दो नहीं, सात फिल्में व वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जी हां, हर हफ्ते आपके देखने के लिए नए शो और फिल्में होंगी। अब आगे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे मार्च के महीने में हिंदी में आने वाली सात मजेदार फिल्में और वेब सीरीज के बारें में।
सनफ्लावर सीजन 2 (Sunflower Season 2)
1 मार्च 2024 को ZEE5 पर सनफ्लावर वेब सीरीज का दूसरा सीजन आया। “सनफ्लावर 2” में सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह एक क्राइम-कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज है।
मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)
वेब सीरीज “मामला लीगल है” 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। इस सीरीज़ में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही निधि बिष्ट, यशपाल शर्मा, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया भी नजर आए हैं।
यह सीरीज पटपड़गंज बार एसोसिएशन के ऊर्जावान अध्यक्ष वीडी त्यागी पर केंद्रित है जो भारत के अटॉर्नी जनरल बनने की इच्छा रखते हैं।
महारानी सीजन 3 (Maharani Season 3)
हुमा क़ुरैशी की फेमस वेब सीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन 7 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज़ होगा।
यह सीरीज बिहार की राजनीति पर आधारित है और राज्य में हुई सच्ची राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित हैं।
मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)
“मेरी क्रिसमस” एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी दो अजनबियों पर केंद्रित हैं, जो क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर मिलते हैं लेकिन उनकी रात जल्द ही एक बुरे सपने में बदल जाती हैं।
शोटाइम (Showtime)
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी “शोटाइम” वेब सीरीज 8 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस शो में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, महिमा मकवाना, नसीरुद्दीन शाह, श्रिया सरन, विजय राज और राजीव खंडेलवाल जैसे बड़े-बड़े कलाकार दिखाई देंगे।
इस सीरीज में बॉलीवुड के ग्लैमर से दूर पर्दे के पीछे की सत्ता संघर्ष और ऑफ-कैमरा झगड़ों को दिखाया गया हैं।
मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)
नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “मर्डर मुबारक” 15 मार्च के दिन दस्तक देगी। इस दिलचस्प फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया और संजय कपूर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)
सारा अली खान की फिल्म “ऐ वतन मेरे वतन” अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मार्च 2024 को दस्तक देगी। इसमें इमरान हाशमी ने राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाया है। यह फिल्म उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1942 में एक भूमिगत रेडियो स्टेशन शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: Ashlesha Thakur: गुटुर गु की रितु, द फैमिली मैन की धृति हैं बेहद ग्लैमरस
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है Netflix पर मौजूद ये टॉप 7 हिंदी फिल्में, दंग रह जायेंगे देखकर