Paytm FASTag Deactivate: भारतीय रिजर्व बैंक के हालिया निर्देशानुसार, 15 मार्च के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को पेटीएम फास्टैग सहित अन्य सर्विसेज जैसे वॉलेट, नया अकाउंट खोलने, पैसा जमा कराने या टॉप-अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम को एक आदेश जारी करके कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी सर्विस को 29 फरवरी के बाद से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, लोगों की हो रही असुविधा को देखते हुए 29 फरवरी की समयसीमा को बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया है।
NHAI ने Paytm FASTag किया निष्क्रिय
इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी Paytm Fastag को निष्क्रिय यानी बंद करने का निर्णय लिया है। 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम फास्टैग काम नहीं करेगा, तो ऐसे में आप किसी भी असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च से पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग को डिएक्टिवेट कर किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग खरीद लें।
ऐसे में जब से आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया गया है तब से पेटीएम के फास्टैग उपयोगकर्ता Paytm FASTag को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं कि पेटीएम का फास्टैग 15 मार्च 2024 के बाद से काम नहीं करेगा तो क्या करें। इसलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे कि कैसे आप बहुत आसानी से अपने पेटीएम फास्टैग को डिएक्टिवेट कर सकते हैं, और ऑनलाइन एक नया फास्टैग खरीद सकते हैं?
पेटीएम फास्टैग को डिएक्टिवेट कैसे करें?
- सबसे पहले Paytm ऐप खोलें और ऊपर मौजूद प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
- अब आगे Help & Support पर टैप करें।
- अब Banking Services & Payments सेक्शन में मौजूद FASTag ऑप्शन पर टैप करें।
- अब “Chat with us” पर टैप करें और चैट एजेंट को फास्टैग अकाउंट बंद करने को कहें फिर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके अलावा आप 1800-120-4210 पर कॉल करके आप मौजूदा Paytm FASTag अकाउंट को बंद करा सकते है। उनको फास्टैग में पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर और वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) या टैग आईडी (Tag ID) बताना होगा।
आपको बता दें कि पेटीएम के अनुसार, फास्टैग बंद कराने के लगभग एक हफ्ते के भीतर सिक्योरिटी डिपोजिट और बचा हुआ बैलेंस रिफंड कर दिया जाता हैं।
नया फास्टैग ऑनलाइन कैसे खरीदें?
- “My FASTag” ऐप डाउनलोड व इनस्टॉल करें।
- “FASTag खरीदें” ऑप्शन पर क्लिक करें जो आपको फास्टैग खरीदने के लिए एक ई-कॉमर्स लिंक पर ले जाएगा।
- फिर Amazon और Flipkart में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
- ऐप में Activate FASTag ऑप्शन पर टैप करें और क्यूआर कोड को स्कैन करें।
- इसके बाद Activation के लिए आपको स्क्रीन में शो हो रहे स्टेप को फॉलो करना है।
32 बैंकों को मिलती है FASTag की सुविधा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार फिलहाल भारत में 32 बैंकों को फास्टैग की सुविधा उपलब्ध हैं।
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank)
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
- इलाहाबाद बैंक
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
- सिटी यूनियन बैंक
- कॉस्मोस बैंक
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
- फेडरल बैंक (Federal Bank)
- फिनो पेमेंट्स बैंक
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- IDBI बैंक
- IDFC फर्स्ट बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
- J&K बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- सारस्वत बैंक (Saraswat Co-operative Bank)
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
- त्रिशूर जिला सहकारी बैंक
- यूको बैंक (UCO Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- यस बैंक (Yes Bank)
यह भी पढ़ें: World’s First AI Baby Tong Tong: दुनिया का पहला AI बेबी, बिल्कुल इंसानों जैसा, किसने बनाया?