आज के समय में लोग Youtube और Instagram पर विडियोज डालकर लाखों रुपए कमा रहे हैं तथा अपने सपने और शौक को पूरा कर रहे है। ऐसे में आज अधिकतर लोग Youtuber, Influencer, Content Creator बनना चाहते हैं और महँगी-महँगी गाड़ियां खरीदना चाहते है, इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपके साथ Youtuber Fukra Insaan Car Collection की जानकारी साझा करेंगे।
Fukra Insaan कौन है –
आपको बता दें कि “Fukra Insaan” एक यूट्यूब चैनल है जिसके मालिक Abhishek Malhan है। अभिषेक मल्हान, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से भी जाना जाता है, एक Famous Youtuber, Gamer, Vlogger और सोशल मीडिया स्टार है। हाल ही में Fukra Insaan लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss OTT Season 2 का भी हिस्सा बने थे। इसके आलावा वह कई Music Videos भी कर चुके हैं और जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
Fukra Insaan का जन्म 24 मई 1997 में दिल्ली में हुआ था, हाल ही में वह Bigg Boss OTT नामक एक रियलिटी टीवी शो के सीजन-2 में शामिल होने के कारण काफी चर्चा में रहे। अभिषेक ने शो में Elvish Yadav के साथ अपनी उपस्थिति को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी और दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई। हालाँकि वह शो के Runner Up रहे, और एल्विश Winner बने थे। Fukra Insaan को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया क्योंकि वह आकर्षक और मजाकिया हैं।
Fukra Insaan Youtube Channel –
फुकरा इंसान को यूट्यूब पर बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली, क्योंकि उनकी बनाई हुई वीडियोज इतनी वायरल हुई कि बहुत ही कम समय में उनके Subscribers काफी बढ़ गए। फिलहाल “Fukra Insaan” Youtube Channel पर 95 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। अभिषेक अपने यूट्यूब चैनल पर Challenges, Funny Prank और Vlog से जुड़ी वीडियोज डालते हैं। लोग उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं।
आपको बता दें कि Fukra Insaan का एक छोटा भाई भी हैं जो उनकी तरह ही Youtube पर Triggered Insaan के नाम से काफी फेमस है। फुकरा इंसान के माँ का भी यूट्यूब चैनल है – Dimple Malhan Vlogs.
Youtuber Fukra Insaan Car Collection –
Fukra Insaan आज ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Youtube, Instagram आदि से अपने Content Creation की मदद से हर साल लगभग करोड़ो रुपए कमाते हैं, साथ ही इससे उन्हें कुछ बेहद शानदार और महंगी कारें खरीदने का मौका मिला है। आइए एक नजर डालते हैं Fukra Insaan Car Collection पर।
अब Fukra Insaan Car Collection के बारें में बात करें तो इनके पास Jaguar F-Pace, Tata Harrier, Maruti Suzuki Ciaz गाड़ी है।
Jaguar F-Pace (जगुआर एफ-पेस)
Jaguar F-Pace एक शानदार Luxury SUV गाड़ी है, इसका Design और Performance बेहद ही शानदार हैं। इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इसकी कीमत लगभग 78.90 लाख से लेकर 92.88 लाख रुपए के बीच है।
Jaguar F-Pace कार 2.0 लीटर Turbo Charged चार-सिलेंडर इंजन से लैस है। इस गाड़ी का पेट्रोल इंजन 247 BHP की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन की बात करें तो यह 201 BHP की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Harrier (टाटा हैरियर)
Tata Harrier भारतीय कार कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से लॉन्च की गई एक लोकप्रिय mid-size SUV है जो अपने आकर्षक डिजाइन, बेहतर प्रदर्शन और अच्छी कीमत के लिए जानी जाती है। इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इसकी कीमत लगभग ₹15.49 लाख से लेकर ₹31.32 लाख के बीच है। यह गाड़ी भी Fukra Insaan Car Collection में शामिल है।
Tata Harrier में 2.0 क्रियोटेक डीजल इंजन लगाया गया है जो 138 BHP का पॉवर व 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। वही इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो कंपनी की ओर से 16.79 किमी/लीटर माइलेज का दावा किया गया है।
Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज़)
Fukra Insaan Car Collection में से एक कार Maruti Suzuki Ciaz है, इस गाड़ी की कीमत भारत में लगभग 9.30 लाख से लेकर 12.45 लाख रुपए के बीच है। यह एक बजट फ्रेंडली और स्टाइलिश गाड़ी है।
Maruti Suzuki Ciaz के इंजन की बात करें तो यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 103 BHP की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के अनुसार इस कार का मैनुअल वर्जन 20.65 KM/L और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 KM/L तक का माइलेज देता है।
Fukra Insaan Car Collection & Price –
Car Model | Price Range (Ex-Showroom) |
Jaguar F-Pace | ₹78.90 Lakh – ₹92.88 Lakh |
Tata Harrier | ₹15.49 Lakh – ₹31.32 Lakh |
Maruti Suzuki Ciaz | ₹9.30 Lakh – ₹12.45 Lakh |
Please note that the prices mentioned are indicative and may vary based on the variant, location, and dealership. It’s advisable to check with the respective dealers for the most accurate and up-to-date pricing.