Vivo ने चीनी मार्केट में अपनी Y100 Series की एक नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, जो Vivo Y100t 5G है। वीवो ने इससे पहले Y100 सीरीज के Vivo Y100 और Vivo Y100i स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
इस नए Vivo Y100t स्मार्टफोन को कंपनी ने 12GB/512GB के स्टोरेज, 120W फास्ट चार्जिंग, MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर और 64MP OIS कैमरा आदि जैसे कई शनदार फीचर्स के साथ पेश किया है जो कि एक काफी दमदार फ़ोन है।
अब आगे आपको बताते हैं Vivo Y100t Smartphone के Specification, Price, Launch के बारे में विस्तार से.
Vivo Y100t 5G Full Specifications
General | Key Specifications |
Brand Name | Vivo |
Model Name | Vivo Y100t 5G |
Launched date | 18 February 2024 (in China) |
Pre-book Date | 23 February 2024 (in China) |
RAM | 8GB, 12GB |
Storage | 256GB, 512GB |
Battery | 5000mAh |
Charger | 120W |
Weight | Approx. 200g |
Colors | White, Blue |
Vivo Y100t 5G Display –
Vivo Y100t स्मार्टफ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.64 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं।
Vivo Y100t Processor –
वीवो का इस दमदार हैंडसेट के प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट से लैस है, जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर है।
Vivo Y100t 5G Camera –
Vivo Y100t में आगे की तरफ 16 MP का सेल्फी कैमरा है और इसके रियर में 64 MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 2 MP का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।
Vivo Y100t 5G RAM & Storage –
Vivo Y100t स्मार्टफ़ोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में 8 GB / 12 जीबी का रैम दिया गया है, साथ ही 8 GB का वर्चुअल रैम भी है । वहीं 256 GB / 512 GB का इनबिल्ट स्टोरेज (मेमोरी) ऑप्शन मिल जाता है।
Vivo Y100t 5G Charger & Battery –
Vivo Y100t फ़ोन में 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Vivo Y100t Other Features –
Vivo Y100t के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फ़ोन एनएफसी (NFC), फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 MM ऑडियो जैक के साथ आता हैं। इस वजन लगभग 200 ग्राम है। यह स्मार्टफ़ोन बाजार में सफेद और नीले रंग में उपलब्ध होगा।
Vivo Y100t 5G Price –
हालाँकि Vivo Y100t स्मार्टफ़ोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी द्वारा 23 फरवरी को, जिस दिन चीनी मार्केट में इसकी प्री-बुकिंग शुरू होगी, इसकी कीमत की भी पुष्टि की जाएगी। बाजार के बारे में जानने वाले लोगों के अनुसार चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 2660 से 3100 चीनी युआन हो सकती है।
Vivo Y100t 5G Launch in India –
आपको बता दें कि फ़िलहाल Vivo Y100t 5G फ़ोन के भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गई हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
उत्तर- चीनी मार्केट में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 2660 से 3100 चीनी युआन है।
उत्तर- भारत में इसकी लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक सुचना नहीं है।
उत्तर- Vivo Y100t में 64 MP OIS + 2 MP Depth कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Poco X6 5G, Redmi Note 13 Pro 5G से बेहतर डील क्यों है?