मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है Netflix पर मौजूद ये टॉप 7 हिंदी फिल्में, दंग रह जायेंगे देखकर

Top 7 Mystery Suspense Thriller Film on Netflix in Hindi: भारत में मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए Netflix एक बेहतरीन OTT प्लेटफार्म है। यहां इस पोस्ट में हम आपको Netflix India पर उपलब्ध उन टॉप 7 फिल्मों के बारे में जानकारी देंगे जो सस्पेंस और मिस्ट्री से आपकी दिमाग हिला देंगें।

Top 7 Mystery Suspense Thriller Films on Netflix in Hindi
Top 7 Mystery Suspense Thriller Films on Netflix in Hindi

Top 7 Mystery Suspense Thriller Film on Netflix in Hindi –

#1Haseen Dillruba
#2Dobaaraa
#3Mrs. Serial Killer
#4Khufiya
#5Raat Akeli Hai
#6Dhokha: Round D Corner
#7Game Over

अब आगे आर्टिकल में Netflix के इन फिल्मों के बारे में जानते है:

#1. Haseen Dillruba –

हसीन दिलरुबा एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो Netflix OTT प्लेटफार्म पर 2 जुलाई 2021 को रिलीज़ हुई थी। यह एक ट्विस्टेड लव स्टोरी बेस्ड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे हैं।

Haseen Dillruba
Haseen Dillruba

इस फिल्म में रानी (तापसी पन्नू) एक विवाहित महिला की भूमिका में हैं, उन पर अपने पति के कत्ल का इल्जाम लगाया जाता है  फिल्म में उसके पति की मौत के पीछे छुपे रहस्य को सुलझाने की कोशिश की जाती है।

#2. Dobaaraa –

दोबारा” मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में है। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप द्वारा किया गया है।

Dobaaraa
Dobaaraa

फिल्म में दिखाया गया है कि तापसी टीवी सेट के माध्यम से अतीत से जुड़ती है और एक लड़के की जान बचाती है जिसने एक हत्या देखी थी। हालाँकि, इससे वह घटनाओं में उलझ जाती है जो उसके वर्तमान को खतरे में डाल देती है।

#3. Mrs. Serial Killer –

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद “Mrs. Serial Killer” एक  मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। इस फ़िल्म को शिरीष कुंदर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। मनोज बाजपेयी, जैकलीन फर्नांडिस और मोहित रैना जैसे एक्टर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

Mrs. Serial Killer
Mrs. Serial Killer

इस फिल्म की कहानी एक डॉक्टर की पत्नी पर आधारित है। उसके पति कई हत्याओं के कारण जेल जाता है, और बाद में उसकी लॉयल पत्नी उसे निर्दोष साबित करने के लिए कदम उठाती है। अगर आप मिस्ट्री और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो इस फिल्म को जरूर देखें।

#4. Khufiya –

‘ख़ुफ़िया’ तब्बू और अली फजल की सस्पेंस से भरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन जानें-मानें फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा किया गया है। खुफिया फिल्म की कहानी RAW विंग के एजेंटों की है।

Khufiya
Khufiya

तब्बू एक मिशन पर काम कर रही है जो बांग्लादेश में चल रहा है। लेकिन एक गद्दार जासूस की वजह से यह मिशन फेल हो जाता है और इस मिशन को अंजाम देने वाले का कत्ल हो जाता है। इस तरह अब यह पता लगाने की जुगत चलती है कि यह जासूस कौन है।

#5. Raat Akeli Hai –

नेटफ्लिक्स पर मौजूद “रात अकेली है” मूवी एक सस्पेंस और क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर हनी त्रेहान है।

Raat Akeli Hai
Raat Akeli Hai

कहानी की बात करें तो फ़िल्म की शुरुआत में एक अमीर आदमी का मर्डर हो जाता है और शक के दायरे में उसका समूचा परिवार है। इस केस को सुलझाने की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर जतिल यादव (नवाजुद्दीन साहब) को दी जाती है। 

#6. Dhokha: Round D Corner –

नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मौजूद फिल्म “धोखा: राउंड डी कार्नर” एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर कुकी गुलाटी है। फिल्म में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार लीड रोल में दिखाई देते हैं। फिल्म की कहानी एक आतंकवादी और एक कपल के आस-पास घूमती है।

Dhokha Round D Corner
Dhokha Round D Corner

फिल्म के अनुसार हस्बैंड (आर.माधवन) की पत्नी (खुशाली कुमार) दिमागी रूप से बीमार है और उसके घर में एक आतंकी (अपरीक्षित खुराना) घुस आता है। स्टोरी में कई सारे ट्विस्ट के कारण स्थितियां एकदम उलट जाती हैं। 

#7. Game Over –

“गेम ओवर” एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जो तमिल और तेलुगु में बनाई गई और इसे हिंदी में डब करके Netflix पर रिलीज किया गया। तमिल की कई हिट Horror फिल्मों का निर्देशन कर चुके अश्विन सरवनन इस फिल्म के डायरेक्टर है। फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड किरदार में हैं।

Game Over
Game Over

इस फिल्म की कहानी एक गेमर के सपना (तापसी) के चारों ओर घटित घटनाओं के आसपास घूमती है। एक टैटू बनवाने के बाद, उसके साथअजीब घटनाएँ घटने लगती हैं।

आपको हमारे द्वारा “Top 7 Mystery Suspense Thriller Film on Netflix in Hindi” इस टॉपिक पर दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये और अगर आप मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो इन फिल्मों को जरूर देखें।

यह भी पढ़ें: MX Player Top 8 Unmissable Web Series: रोमांच और सस्पेंस से भरपूर हैं ये टॉप 8 वेब सीरीज, देखना न भूले

Leave a comment