MX Player Top 8 Unmissable Web Series: रोमांच और सस्पेंस से भरपूर हैं ये टॉप 8 वेब सीरीज, देखना न भूले

MX Player Top 8 Unmissable Web Series: आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे OTT प्लेटफार्म MX Player पर मौजूद उन 8 टॉप Unmissable वेब सीरीज के बारे में जो रोमांच और सस्पेंस के साथ-साथ ट्विस्ट और टर्न से भी भरपूर हैं।

अगर आप वीकेंड पर घर बैठे बिंज वॉच करना चाहते हैं तो MX Player की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।  खास बात यह है कि इसके लिए आपको अन्य ओटीटी प्लेटफार्म की तरह आपको पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि MX प्लेयर पर वेब सीरीज को आप मुफ्त में देख सकते हैं।

अब आगे आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे MX Player Top 8 Unmissable Web Series के बारे में, जिन्हें अपनी दमदार कहानी और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिली हैं।

MX Player Aashram Web Series

MX Player Top 8 Unmissable Web Series:

क्रम संख्यावेब सीरीज का नाम
#1.Aashram (आश्रम)
#2.Bhaukaal (भौकाल)
#3.Matsya Kaand (मत्स्य कांड)
#4.Raktanchal (रक्तांचल)
#5.Dangerous (डेंजरस)
#6.Anamika (अनामिका)
#7.Shiksha Mandal (शिक्षा मंडल)
#8.Roohaniyat (रूहानियत)

#1. Aashram

Aashram Web Series Story in Hindi:

MX Player Top 8 Unmissable Web Series के सूची की पहली सीरीज Aashram है। आश्रम वेब सीरीज में रोमांच और थ्रिल का जबरदस्त कॉकटेल मिलाया गया है। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। आश्रम वेब सीरीज काल्पनिक शहर काशीपुर पर आधारित है, जिसकी कहानी नशा, दुष्कर्म और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #1 Aashram
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #1 Aashram

आश्रम वेब सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का मुख्य किरदार निभाया है। बाबा निराला एक धर्मगुरू है जिसके लाखों अनुयायी हैं और लोगों की बाबा निराला पर अंधश्रद्धा है। लोग बाबा निराला के आगे सिर झुकाते हैं और लोगों को लगता है कि बाबा के पास हर समस्या का हल है। लेकिन असल में निराला बाबा अपने भक्तों को धोखा दे रहा है और पर्दें के पीछे गलत काम कर रहा है जो इस वेब सीरीज में दिखाया गया है।

‘आश्रम’ वेब शो में दिखाया गया है कि कैसे बाबा निराला ने अपनी भोली बातों से लड़की पम्मी (अदिति पोहनकर) और उसके परिवार वालों भरोसा जीता और फिर उनके साथ गलत किया, हालाँकि बाबा की करतूतें पम्मी के सामने आ गईं। लेकिन फिर भी बाबा अपनी राजनीति की चाल और लोगों की अंधभक्ति के चलते बार-बार बच जाता है।

#2. Bhaukaal

Bhaukaal Web Series Story in Hindi:

भौकाल वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और एसएसपी नवनीत सिकेरा की जिंदगी पर बनी एक बेहतरीन सीरीज है। इस सीरीज में मोहित रैना ने नवनीत सिकेरा का मुख्य किरदार निभाया था। यह सीरीज क्राइम-थ्रिलर और एक्शन का गठजोड़ है।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #2 Bhaukaal
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #2 Bhaukaal

आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनकर जब शहर आते है तब उन्हें पता चलता है कि यह शहर पूरी तरह क्रिमिनलों से भरा पड़ा है फिर वह शहर से क्राइम को पूरी तरह खत्म करना चाहता है। मुजफ्फरनगर में क्राइम अपनी जड़ें मजबूती से जमा चुका था जिसे उखाड़ना नवनीत सिकेरा के लिए आसान नहीं होता है। अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो MX Player Top 8 Unmissable Web Series सूची की दूसरी सीरीज भौकाल देखना न भूलें जिसका हर एपिसोड आपको रोमांच से भर देगा।

#3. Matsya Kaand

Matsya Kaand Web Series Story in Hindi:

एक धोखेबाज़ की धोखे की कला किसी कला से कम नहीं है और MX Player Top 8 Unmissable Web Series सूची में से “मत्स्य कांड” वेब सीरीज ऐसी ही एक कहानी को दिखता है। मत्स्य कांड की कहानी मत्स्य ठाडा (रवि दुबे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बहुत ही शातिर बहरूपिया है, जो अपने साजिशों को अंजाम देने के लिए शारीरिक हिंसा के बजाय अपने आकर्षण, बुद्धि और शब्दों की शक्ति का उपयोग करता है और पुलिस को नाकों चने चबवा देता है। इसके अलावा इस वेब सीरीज के  एक लोकप्रिय किरदार आनंद पंडित (पीयूष मिश्रा) जिस तरह से इसकी कहानी को नैरेट करते है, वह स्टोरी को दिलचस्प बना देता है।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #3 Matsya Kaand
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #3 Matsya Kaand

दरअसल, मत्स्य ठाडा कारगिल युद्ध में शहीद हुए अपने पिता के नाम पर मिली पेट्रोल पंप को आग लगाते हुए पकड़ा जाता है। जेल में उसे आनंद पंडित के रूप में एक गुरु मिलता है, जिसके मार्गदर्शन से जेल से निकलने के बाद मत्स्य ठाडा एक बहुत ही शातिर अपराधी बनकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगता है। वह रूप बदलने में माहिर है, हर साजिस या घटना के बाद अपना रूप बदल लेता है।

ऐसे में मत्स्य को पकड़ने और उसके कांडों का पर्दाफाश करने के लिए एक शातिर पुलिसकर्मी एसीपी तेजराज सिंह (भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन) को प्रभार दिया जाता है। तेजराज सिंह सिस्टम के खिलाफ जाकर शातिर अपराधी की तरह सोचता है। इसके साथ ही मत्स्य और तेजराज के बीच चूहे-बिल्ली की दौड़ शुरू हो जाती है। जहां मत्स्य अपनी सभी चालों की सावधानीपूर्वक योजना बनाता है, वहीं तेजराज अपनी प्रत्येक योजना के करीब पहुंचता दिख रहा है।

#4. Raktanchal

Raktanchal Web Series Story in Hindi:

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, ‘रक्तांचल‘ की कहानी 1980 के दशक में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल शहर से संबंधित है। इस सीरीज में पूर्वांचल की धरती पर वर्चस्व को लेकर होने वाले खूनी संघर्ष की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। कहानी दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। गांव के सीधा-सादे और IAS बनने की इच्छा रखने वाले विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा) के पिता की हत्या एक शक्तिशाली माफिया वसीम खान (निकितन धीर) के गुंडे कर देते हैं।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #4 Raktanchal
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #4 Raktanchal

इसके बाद विजय अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पढ़ाई-लिखाई को त्यागकर क्राइम की दुनिया में आ जाता है। वक्त के साथ विजय सिंह और वसीम खान दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। इन दोनों के गैंगवार से पूर्वांचल में खून की नदियां बहने लगती हैं। एक तरफ विजय वसीम का पतन चाहता है और दूसरी तरफ वसीम अपने आपराधिक साम्राज्य को बरकरार रखना चाहता है।

#5. Dangerous

Dangerous Web Series Story in Hindi:

डेंजरस” एक्शन और थ्रिलर से भरी एक क्राइम वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में रियल लाइफ पति-पत्नी की जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। कहानी आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) के इर्द-गिर्द घूमता है, लेकिन असल ट्विस्ट तब आता है जब आदित्य धनराज की पत्नी दिया धनराज का अपहरण हो जाता है और अपहरणकर्ता मोटी रकम की मांग करता है। इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी नेहा (बिपाशा बसु) को मिलता है, जो कि एक पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ आदित्य धनराज की पूर्व प्रेमिका भी है।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #5 Dangerous
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #5 Dangerous

नेहा के सामने आदित्य एक संदिग्ध के रूप में सामने आता है लेकिन जब जांच आगे बढ़ती है तो अपहरणकर्ता एक नया चेहरा होता है। केस के छान-बीन के दौरान नेहा को कुछ ऐसा पता चलता है जिससे कहानी की दिशा बदल जाती है। आदित्य के काले कारनामे भी सामने आते हैं, जिससे नेहा को अपनी ड्यूटी और दिल के बीच एक को चुनने पर मजबूर होना पड़ता है। इस वेब सीरीज की कहानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी।

#6. Anamika

Anamika Web Series Story in Hindi:

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित “अनामिका” थ्रिल और क्राइम के कॉकटेल में बनी बेहतरीन वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज से सनी लियोनी ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है और अनामिका का मुख्य किरदार निभाया है। सीरीज में दिखाया गया है कि अनामिका प्रभावशाली नेताओं और बड़े पुलिस अधिकारियों के बारे में गोपनीय जानकारी रखती है, जिसे खतरा मानते हुए उसे मारने का आदेश दिया गया है। हालाँकि, वह बच जाती है लेकिन अपनी यादें खो देती है। केवल उसे इतना याद है कि 3 साल पहले उस पर जानलेवा हमला हुआ था और उसे डॉक्टर प्रशांत ने बचाया था।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #6 Anamika
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #6 Anamika

फिर जब एक अधिकारी अनामिका को पहचान लेता है, तो उसे अपने दुश्मनों का पता लगाने के लिए अपने अतीत में झाँकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके बाद अनामिका क्राइम की एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाती है जहां जाकर उसका सामना कई चौंकाने वाली सच्चाई से होता है। 

#7. Shiksha Mandal

Shiksha Mandal Web Series Story in Hindi:

शिक्षा मंडल क्राइम-थ्रिलर सीरीज की कहानी व्यापम घोटाले से प्रेरित है, जो एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा घोटाले पर आधारित है। मध्य प्रदेश में इस घोटाले ने ऊपर से लेकर नीचे तक सबको हिला कर रख दिया था। सीरीज में दिखाया जा रहा है कि कैसे पैसों के दम पर मेडिकल की सीट खरीदी जा रही हैं। फर्जी कैंडिडेट मेडिकल का एग्जाम दे रहे हैं। मेडिकल की सीट की सौदेबाजी हो रही है। इन सबका मास्टरमाइंड धंसू नाम का एक व्यक्ति है जो इस पूरे रैकेट को चलाता है। सिस्टम में ऊपर से लेकर नीचे तक उनका हिस्सा पहुंचाया जाता है। इस सीरीज की कहानी को आदित्य राय (गुलशन देवैया) के नजरिए से बताई गई है।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #7 Shiksha Mandal
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #7 Shiksha Mandal

एक दिन, उसकी बहन शिक्षा माफिया का शिकार हो जाती है, जो निर्दोष छात्रों को फंसाकर उन्हें प्रवेश परीक्षाओं में नकलची के रूप में काम करने के लिए मजबूर कर रहा है। घोटाला चलाने वाले धांसू यादव द्वारा विद्या को ब्लैकमेल और अपहरण कर लिया जाता है। उसका भाई आदित्य विद्या को वापस लाने की तलाश में है लेकिन अंततः फंस जाता है और घोटाले के तहत गिरफ्तार हो जाता है। पुलिस के साथ, आदित्य अपनी बेगुनाही साबित करने और सही अपराधी को बेनकाब करने के लिए समय के साथ दौड़ता है। MX Player Top 8 Unmissable Web Series की सूची का यह सीरीज शिक्षा में हुए घोटाले से संबंधित है।

#8. Roohaniyat

Roohaniyat Web Series Story in Hindi:

MX Player Top 8 Unmissable Web Series की इस सूची की आठवीं वेब सीरीज Roohaniyat है। रूहानियत वेब सीरीज एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जो एक खूबसूरत प्रेम कहानी को दिखाती है। प्रिशा (कनिका मान) 19 साल की है और अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद काफी टूट चुकी होती है। तभी उसकी मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से होती है, जो उससे लगभग दोगुना उम्र का है। वह अनजान व्यक्ति सवीर राठौड़ (अर्जुन बिजलानी) होता है, जो प्रिशा से कहता है कि “Forever is a lie” और उसकी उम्र में प्यार एक मजाक है। प्रिशा को यह बात पसंद नहीं आता है और वह सवीर से भिड़ जाती है और बहस कर बैठती है।

MX Player Top 8 Unmissable Web Series - #8 Roohaniyat
MX Player Top 8 Unmissable Web Series – #8 Roohaniyat

हालाँकि, नियति प्रिशा और सवीर को बार-बार एक-दूसरे के सामने लाती है। प्रिशा को सवीर के पब्लिकेशन हाउस में ही इंटर्नशिप मिल जाता है, सवीर अपने पब्लिकेशन हाउस में प्रिशा को नहीं देखना चाहता है। हालाँकि धीरे-धीरे सवीर के मन में प्रिशा के लिए फीलिंग्स विकसित होने लगती है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी में एक चुनौती है। वह जिससे भी प्यार करता है, उसके जन्मदिन पर उसकी दुर्भाग्यपूर्ण और रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है। ईशानवी को खोने के बाद सवीर उसे मौका देने से डरता है। वह उसे जितना दूर रखने की कोशिश करता, प्रिशा उसके उतने करीब आ जाती है।

आखिर में कई अप्रत्याशित घटनाओं को जोड़ने से सवीर का चौंकाने वाला रहस्य सामने आता है, जो उसके जीवन की दिशा को इस प्रकार बदल देता है जिसकी प्रिशा ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा MX Player Top 8 Unmissable Web Series टॉपिक पर लिखी गई यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Youtuber Fukra Insaan Car Collection: ऐसा है फुकरा इंसान का लग्जरी कार कलेक्शन!

Aman Gupta Car Collection: BoAt कंपनी के मालिक अमन गुप्ता का कार कलेक्शन!

Leave a comment