Lava Blaze Curve 5G: लॉन्च को तैयार Lava का Curve डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतनी

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava अपने बजट स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैं। लावा ने पिछले साल ही एक Curved Display वाला फोन Lava Agni 2 5G को लॉन्च किया था।

Lava Blaze Curve 5G Price Specification Launch in India
Lava Blaze Curve 5G Price-Specification-Launch in India

अगर आपका बजट कम है और आप एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं कि लावा की तरफ से एक सस्ता और कम बजट में Curved फ़ोन लॉन्च होने वाला है।

अब आगे पोस्ट में जानेंगे Lava Blaze Curve 5G के Price, Specifications और Launch के बारे में.

Lava Blaze Curve 5G Price in India :

दरअसल, टिप्सटर पारस गुगलानी ने ट्विटर (X) के माध्यम से यह जानकारी दी हैं कि Lava Blaze Curve 5G Smartphone भारत में 16,000 रुपये से 19,000 रुपये की कीमत के बीच लॉन्च होगा। हालांकि यह लावा कंपनी की ओर से आधिकारिक कीमत नहीं है।

Lava Blaze Curve 5G Launch in India :

Lava Blaze Curve 5G Launch in India
Lava Blaze Curve 5G Launch in India

फिलहाल लावा की तरफ से Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन के Launch Date को लेकर ऑफिसियल जानकारी आ गई हैं और यह फ़ोन 5 मार्च 2024 को 12 बजे लॉन्च किया जायेगा।

Lava Blaze Curve 5G Specifications:

Lava Blaze Curve 5G Display
Lava Blaze Curve 5G Display

Display

Lava Mobiles द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X यानी ट्विटर पर शेयर किये गये जानकारी के अनुसार Lava Blaze Curve 5G फ़ोन 120Hz के Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा।

Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G

Processor

डिवाइस में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट होगा जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर है। इस फ़ोन का AnTuTu स्कोर 5,50,000 (550K+) से अधिक होने का दावा किया गया है।

Storage

यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। वही इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप होगा।

Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G image by tipster

Camera

Lava Blaze Curve 5G के कैमरा की बात करें तो 91mobiles.com वेबसाइट के अनुसार इस फोन में सोनी के सेंसर के साथ 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा होगा।

Battery & Charger

रिपोर्ट्स की माने तो Lava Blaze Curve में हमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती हैं।

आपको subahtak.com द्वारा “Lava Blaze Curve 5G Price, Specifications and Launch in India” पर लिखी यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताये।

यह भी पढ़ें: Vivo Y100t 5G: 12GB/512GB स्टोरेज, 120W फास्ट चार्जिंग, दमदार है वीवो का ये स्मार्टफ़ोन

Leave a comment