आज के पोस्ट में हम आपको एक लोकप्रिय गेमर, जो कि Jonathan Gaming नाम से फेमस है, के बारें में जानकारी देंगे। साथ ही आगे आर्टिकल में Jonathan Gaming Income, Net Worth, Car Collection के बारे में भी जानेंगे।
आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट की मदद से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, खासकर के YouTube और Instagram जैसे प्लेटफार्म पर कंटेंट वीडियो डालकर। पर क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक लड़का PUBG या BGMI जैसे Online Games खेलकर और उन गेम्स के वीडियो डालकर करोड़ों रुपए कमा सकता हैं?
नहीं न, पर आज की इस बदलती दुनिया में अनेकों ऐसे लोग है जो Gaming पर फोकस रहकर अपना करियर बना रहे हैं और YouTube पर लाइव गेम खेलकर और Gaming Videos अपलोड करके लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
Jonathan एक ऐसे ही गेमर है, जिन्होंने गेमिंग के जरिए अपना करियर बनाया है और करोड़ों रूपये कमायें है, साथ ही उनके पास कई महँगी-महँगी गाड़ियां भी हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Jonathan Gaming के Monthly Income, Net Worth, और उनके Car Collection आदि के बारे में जानना चाहते है, तो चलिए अब आगे इस पोस्ट में जोनाथन गेमिंग के बारें में जानते हैं।
Who is Jonathan Gaming –
Jonathan Gaming भारत के एक लोकप्रिय Gamer YouTuber है, जिनका असली नाम Jonathan Amaral है। जोनाथन अभी 21 साल के है और उनका जन्म 21 सितंबर, 2002 को हुआ था। Jonathan भारत में बैटलग्राउंड गेम BGMI के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है।
Jonathan Gaming Income –
Jonathan Gaming की Monthly Income लगभग 20 लाख रूपयें से अधिक है। जोनाथन भारत के Highest Paid eSports Players में से एक है। ESports खिलाड़ी होने के चलते उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ गई है और वह कई तरीकों से पैसे कमाते हैं, जैसे- BGMI के टूर्नामेंट खेलकर, YouTube पर Live Stream के दौरान Super Chat से, Instagram जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रांड प्रमोशन करके।
Jonathan Gaming Net Worth –
Jonathan Gaming Net Worth की बात करें तो उनकी नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर हैं, जो भारतीय रूपयें में लगभग 8 करोड़ होता है। Jonathan ने करोड़ों रुपयें अपने शानदार गेम प्ले के बदौलत प्राप्त सुपर चैट, ब्रांड एंडोर्समेंट और खासकर अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग वीडियो अपलोड करके कमाए है।
Jonathan Gaming YouTube Channel –
Jonathan Amaral के यूट्यूब चैनल का नाम “Jonathan Gaming” है। Jonathan Gaming YouTube Channel पर फिलहाल 5.7 मिलियन (57 लाख) से अधिक Subscribers हैं। उनके चाहने वाले यूट्यूब पर उनकी वीडियोज के अपलोड होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
Jonathan Gaming Instagram Account –
Jonathan Gaming के सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर भी 3 मिलियन से ज्यादा Followers हैं। Instagram पर जोनाथन काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लक्ज़री गाड़ियों के साथ-साथ अपनी लाइफ से जुड़ी Photos और Reels भी शेयर करते रहते हैं।
Jonathan Gaming Car Collection –
Jonathan Gaming ने गेमिंग में करियर बनाने के साथ-साथ कई लक्ज़री कार भी खरीदी हैं। Jonathan Gaming Car Collection की बात करें तो उनके पास 2 महँगी और लक्ज़री गाड़ियां हैं: #1. Ford Mustang GT और #2. BMW 330i
#1. Ford Mustang GT
Jonathan Gaming की नई कार Ford Mustang GT एक हाई परफॉरमेंस वाली वाली स्पोर्ट्स कार है जो अपने पावरफुल इंजन और शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती है। भारत में इस सुपर कार की कीमत लगभग 75 लाख रूपये हैं।
#2. BMW 330i
BMW 330i कार BMW 3 Series का हिस्सा है और भारत में इस लक्ज़री गाड़ी की कीमत लगभग 51 लाख रुपये है। यह कार अपने स्पोर्टी परफॉरमेंस और शानदार फीचर के लिए जानी जाती है।
FAQ (Frequently Asked Questions) –
उत्तर- Jonathan Gaming भारत के बेस्ट BGMI के खिलाड़ियों में से एक है।
उत्तर- Jonathan अभी 21 साल का है।
उत्तर- Jonathan Gaming का असली व पूरा नाम Jonathan Amaral है।
उत्तर- Jonathan Gaming हर महीने 20+ लाख रुपये कमाता है।
उत्तर- BGMI ID 5112616229 है।
उत्तर- GodLike Esports (GODL).
यह भी पढ़ें: Aman Gupta Car Collection: BoAt कंपनी के मालिक अमन गुप्ता का कार कलेक्शन!