Harmanpreet Kaur Car Collection: कप्तान हरमनप्रीत कौर की कार कलेक्शन है शानदार

Harmanpreet Kaur Car Collection: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की गिनती मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में होती है। हरमनप्रीत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए है।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे “हरमनप्रीत कौर की कार कलेक्शन (Harmanpreet Kaur Car Collection)” के बारे में। साथ ही हरमनप्रीत कौर की बायोग्राफी, नेट वर्थ और सैलरी के बारें में भी जानेंगे।

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान हैं। उनका जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था। हरमनप्रीत कौर दाएं हाथ की एक प्रभावशाली बल्लेबाज है, उनकी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाज खौफ खाते हैं। वह WPL में मुंबई इंडियंस वीमेन टीम की कप्तान हैं।

हरमनप्रीत कौर की कार कलेक्शन (Harmanpreet Kaur Car Collection)

Harmanpreet Kaur Car Collection - Datsun Redi-Go
Harmanpreet Kaur Car Collection – Datsun Redi-Go

कप्तान हरमनप्रीत कौर की कार कलेक्शन की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के पास Datsun Redi-Go कार और मॉडिफाई किया हुआ शानदार Jeep हैं। हरमनप्रीत कारों के साथ बाइक की भी शौकीन हैं। उनके पास एक Harley Davidson की बाइक है।

हरमनप्रीत कौर की बायोग्राफी (Harmanpreet Kaur Biography)

Full NameHarmanpreet Kaur Bhullar
NicknameHarman & Hitwoman
NationalityIndian
Date Of Birth8 March 1989
Age (As Of 2024)35 Years
Birth PlaceMoga, Punjab, India
ParentsHarmandar Singh Bhullar, Satwinder Kaur
Marital StatusUnmarried
ReligionSikhism
ProfessionCricketer
Batting StyleRight Handed
Bowling StyleRight Arm Off-Break
Car CollectionsDatsun Redi-Go, Jeep
BikeHarley Davidson
Net Worth25 Crores Estimated
Instagramimharmanpreet_kaur

हरमनप्रीत कौर की नेट वर्थ (Harmanpreet Kaur Net Worth)

Harmanpreet Kaur Net Worth
Harmanpreet Kaur Net Worth

क्रिकेट के मैदान पर कमाल धमाल मचाने वाली हरमनप्रीत कौर दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में शुमार हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर की नेट वर्थ की बात करें तो हरमनप्रीत की कुल संपति करीब 25 करोड़ रुपयें है। उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है।

क्रिकेट के अलावा हरमनप्रीत कौर कई ब्रांड्स का विज्ञापन करके भी अच्छी खासी कमाई करती है। वह Boost, HDFC Life, CEAT Tyres, Nike और PUMA जैसे कई बड़े ब्रांड से जुड़ी हैं, जिससे उनकी कमाई में इजाफा होता है।

हरमनप्रीत कौर की सैलरी (Harmanpreet Kaur Salary)

आपको बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में लिस्ट-A कैटेगरी की खिलाड़ी हैं और उन्हें BCCI से सैलरी के रूप में 50 लाख रुपये सालाना मिलता है। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।

WPL Mumabi Indians Captain Harmanpreet Kaur
WPL Mumabi Indians Captain Harmanpreet Kaur

साल 2023 के डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और मुंबई इंडियंस वीमेन टीम हरमन की कप्तानी में WPL 2023 की विजेता बनी।

हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अलावा वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL), वुमेंस टी20 चैलेंज, द हंड्रेड जैसे फ्रेंचाइजी के लिए भी खेलती हैं। इस टीमों से भी हरमनप्रीत को लाखों में सैलरी या फीस मिलती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. हरमनप्रीत कौर की उम्र कितनी है?

उत्तर- मार्च 2024 के अनुसार, हरमनप्रीत कौर 35 साल की हैं। उनका जन्म 8 मार्च 1989 को हुआ था।

Q. क्या हरमनप्रीत कौर की शादी हो चुकी है?

उत्तर- नहीं, 35 साल की हरमनप्रीत ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अविवाहित है। 

Q. हरमनप्रीत कौर कितना कमाती है?

उत्तर- हरमनप्रीत कौर को सालाना बीसीसीआई से 50 लाख और डब्ल्यूपीएल (WPL) में मुंबई फ्रेंचाइजी की ओर से 1.8 करोड़ रूपये मिलता है।

Q. हरमनप्रीत कौर कौन से खेल से संबंधित है?

उत्तर- हरमनप्रीत कौर क्रिकेट से संबंधित है, वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है।

Q. हरमनप्रीत कौर के पास कौन-कौन सी गाड़ियाँ हैं?

उत्तर- हरमनप्रीत के पास Datsun Redi-Go, Jeep, Harley Davidson Bike हैं।

Q. हरमनप्रीत कौर के पास कितनी संपत्ति है?

उत्तर- हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है।

आपको हमारे द्वारा “हरमनप्रीत कौर की कार कलेक्शन (Harmanpreet Kaur Car Collection), बायोग्राफी, नेट वर्थ और सैलरी” के बारें में दी गई यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताए।

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal Net Worth And Car Collection | युजवेंद्र चहल की नेट वर्थ और कार कलेक्शन

Leave a comment