Bollywood Film With 72 Songs: एक फिल्म में 72 गाने, क्या बता सकते हैं नाम?

Bollywood Film With 72 Songs: एक फिल्म में 72 गाने, क्या बता सकते हैं नाम? बॉलीवुड की फिल्मों का जिक्र हो और उसके गानों की चर्चा न हो ऐसा संभव नहीं है। फिल्मों में कलाकारों और सेट के अलावा गानों की भी अहम भूमिका होती हैं। फिल्मों में गाने को बहुत महत्व दिया जाता है खासकर के हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में।

Indra Sabha - Bollywood Film With 72 Songs
Indra Sabha – Bollywood Film With 72 Songs

फिल्म में गाने को एक ऐसे मोड़ पर डाला जाता हैं जहां वो मूवी की कहानी को आगे बढ़ाते हैं और किरदार की स्थिति को समझाने में सहायक होते हैं। कई सारी फिल्में तो अपने गाने के दम पर ही हिट हो जाती है और दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ जाती हैं।

आज के समय में आमतौर पर लगभग हर हिंदी फिल्म में कम से कम 4-5 गाने जरुर होते हैं। लेकिन वही अगर किसी फिल्म में 5 से अधिक गाने हो जाये तो दर्शक हैरान हो जाते हैं कि एक फिल्म में इतने सारे गाने कैसे हो सकते हैं और चर्चा करने लगते हैं।

Bollywood Film With 72 Songs – इंद्रसभा

Film Indra Sabha
Film Indra Sabha

हालाँकि आपको बता दें कि बॉलीवुड जगत में एक ऐसी भी फिल्म बनी हैं जिसमें 5-10 नहीं बल्कि कुल 72 गाने थे और आज भी इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा गाने का रिकॉर्ड हैं। इस महान म्यूजिकल भारतीय फिल्म का नाम है इंद्रसभा।

इंद्रसभा फिल्म का विश्व रिकॉर्ड

1932 में रिलीज हुई फिल्म इंद्रसभा में 72 गाने थे। विकिपीडिया के अनुसार, फिल्म में 9 ठुमरियाँ, 31 किस्म की गजलें, 4 होली गाने, 5 छंद, 2 चौबोला और 21 अन्य गाने थे। यह फिल्म लगभग 92 साल पहले रिलीज हुई थी लेकिन अब तक कोई भी फिल्म इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी हैं आज भी इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा गानों का विश्व रिकॉर्ड कायम हैं।

इंद्रसभा फिल्म का इतिहास

इंद्रसभा फिल्म का इतिहास
इंद्रसभा फिल्म का इतिहास

72 गानों वाली फिल्म इंद्रसभा भारतीय फिल्म के इतिहास में दो बार बन चुकी है, सबसे पहले यह फिल्म 1925 में थियेटर में आई थी और इसका निर्देशन मणिलाल जोशी ने किया था, तब भारत में मूक फिल्मों (साइलेंट फ़िल्मों) का जमाना था।

फिर दोबारा इस फिल्म को 1932 में आवाज के साथ जमशेदजी फ्रामजी मदन की कंपनी मदन थिएटर द्वारा बनाया गया और इसमें जहांआरा कज्जन के साथ मास्टर निसार, अब्दुल रहमान काबुली मुख्य भूमिका में थे। जहांआरा अभिनेत्री के अलावा एक असाधारण गायिका भी थीं, इसीलिए उन्हें इंद्रसभा फिल्म के लिए चुना गया।

भारत की पहली टॉकी फिल्म आलम आरा की रिलीज के अगले साल इंद्रसभा साउंड के साथ रिलीज होने वाली सबसे शुरुआती फिल्मों में से एक थी।

यह भी पढ़ें: मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है Netflix पर मौजूद ये टॉप 7 हिंदी फिल्में, दंग रह जायेंगे देखकर

Leave a comment