Aman Gupta Car Collection: BoAt कंपनी के मालिक अमन गुप्ता का कार कलेक्शन!

Aman Gupta Car Collection: भारत में अपना Startup खोलने वाले अनेकों बिज़नेस मैन हैं जो अपनी सफलता के कारण सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। हाल ही में एक सफल स्टार्टअप फाउंडर Aman Gupta एक टीवी शो Shark Tank India के Judge के रूप में काफी लोकप्रिय हुए है और Social Media पर छाये हुए है।

ऐसे में लोग Internet पर अमन गुप्ता के साथ-साथ उनकी कार कलेक्शन के बारे में भी जानना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Aman Gupta Car Collection के बारे में जानकारी विस्तार में देंगे।

Aman Gupta कौन है – 

BoAt Co-Founder Aman Gupta
BoAt Co-Founder Aman Gupta

Aman Gupta BoAt कंपनी के मालिक, सह-संस्थापक (Co-founder) और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) है। वह पेशे से भारत के एक बड़े जाने-माने Entrepreneur और BusinessMan है। अमन का जन्म 4 मार्च 1982 को नई दिल्ली में हुआ था और वह दिल्ली के एक निवासी है।

Shark Tank India Judge: Aman Gupta –

Shark Tank India Judge - Aman Gupta
Shark Tank India Judge – Aman Gupta

साथ ही साथ आपको बता दें कि Aman Gupta सोनी टीवी के एक रियलिटी शो Shark Tank India में एक लोकप्रिय जज भी हैं, जो स्टार्टअप कम्पनीज में इन्वेस्ट करते है। शार्क टैंक इंडिया में जज होने के कारण अमन गुप्ता को सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है।

Aman Gupta Net Worth –

Aman Gupta’s Net Worth की बात करें तो विकिपीडिया के अनुसार अमन गुप्ता की कुल संपति लगभग $95 मिलियन है और भारतीय रुपये में देखा जाये तो लगभग 700 करोड़ रुपये है।

Aman Gupta Car Collection –

अमन ने लग्जरी कारों के प्रति अपनी रुचि को एक इंटरव्यू में बताया था। Aman Gupta Car Collection में BMW 7 Series 740Li M Sport और BMW X1 शामिल हैं जिनकी कीमत क्रमश: लगभग 1.45 करोड़ रुपये और 49.5 लाख रुपये से शुरू है।

BMW 7 Series

BMW 7 Series 740 Li M SPORT
BMW 7 Series 740 Li M SPORT

Aman Gupta के पास BMW 7 Series की 740Li M Sport Edition कार हैं, जिसकी कीमत भारत में लगभग ₹1.45 करोड़ से शुरू है। यह चार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाली एक शानदार कार है।

Key specifications of the BMW 7 Series 740Li M Sport :

SpecificationDetails
ARAI Mileage11.86 KM/L
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)2998
No. of Cylinders6
Max Power (bhp@rpm)335.25bhp @ 5400-6500rpm
Max Torque (nm@rpm)450Nm @ 1500-2000rpm
Seating Capacity4
Transmission TypeAutomatic
Fuel Tank Capacity (Litres)78
Body TypeSedan

BMW X1

Aman Gupta Car Collection - BMW X1
Aman Gupta Car Collection – BMW X1

Aman Gupta की दूसरी लग्जरी कार BMW X1 हैं, जिसकी कीमत भारत में लगभग ₹49.5 लाख से शुरू है। इस गाड़ी में 5 लोगो के बैठने की क्षमता है। इस X1 कार का माइलेज 16.35 – 20.37 KM/L है। इस गाड़ी को 5 स्टार (यूरो NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली है। BMW X1 गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।

Key specifications of the BMW X1 :

SpecificationDetails
Price₹ 49.50 – 52.50 Lakh
Fuel TypePetrol, Diesel
TransmissionAutomatic (DCT)
Engine Size1499 cc, 1995 cc
Mileage16.35 – 20.37 KM/L
Safety Rating5 Star (Euro NCAP)
Ground Clearance (mm)183 mm
Seating Capacity5 people
Size4500 mm L X 1845 mm W X 1630 mm H
Fuel Tank51 litre
Body TypeSUV

Aman Gupta Car Collection & Price –

Car ModelEx-showroom Price (Approx.)
BMW 7 Series 740Li M Sport₹1.45 Crore
BMW X1₹49.5 to ₹52.5 Lakhs

BoAt Company –

Aman Gupta and Sameer Mehta
Aman Gupta and Sameer Mehta

Aman Gupta और उनके दोस्त Sameer Mehta ने 2016 में अपने सपने को उड़ान देने के लिए मिलकर BoAt Company की स्थापना की और वर्तमान में अमन BoAt के CMO के रूप में कार्य कर रहे हैं।

BoAt कंपनी भारत की एक लीडिंग ऑडियो कंपनी है जो हेडफोन, ईयरफोन, स्पीकर, ईयरबड्स के अलावा स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन एक्सेसरीज आदि का भी कारोबार करती है। यह कंपनी तेजी से देश के युवाओं के बीच अपने प्रोडक्ट को लेकर जगह बना रही है।

यह भी पढ़ें:

Leave a comment